न्यूज स्केल संवाददात
गुमला(झारखंडा। मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण 13 मई को लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र के महापर्व पर वोट डालने एवं जिला प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों सहित चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों की अहम भूमिका पर भाजपा नेता एवं नेत्रियों ने प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है। भाजपा नेता निर्मल गोयल, सत्यनारायण पटेल एवं भाजपा नेत्री शकुन्तला उरांव ने सभी को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जिस तरह से उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर कड़ी धूप में भी वृद्धजनों, दिव्यांग एवं आम मतदाताओं ने अपने वोट देने के लिए घर से बाहर निकले और लोकतंत्र के महापर्व पर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। सभी को भाजपा हार्दिक शुभकामनाएं दी है। गुमला नगर परिषद क्षेत्र में वोटरों को लेकर निर्मल गोयल भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक एक मतदाता घर से निकले वहीं भाजपा नेत्री शकुन्तला उरांव ने कहा कि महिलाओं का वोट देश में अबकी बार 400 पार का लक्ष्य पूरा करने में अहम् भूमिका निभा रही है वहीं भाजपा नेता सत्यनारायण पटेल ने लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय होकर अपने योगदान देने एवं चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों जिला पुलिस बल एवं मतदानकर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं संदेश देते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी लोहरदगा लोकसभा सीट पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करेंगे।