यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर डीएफओ बना नीतीश

0
715

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के एदला निवासी छात्र नीतीश प्रतीक ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में धमाल मचाया है। नीतीश ने आईएफएस की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में 41 वां स्थान प्राप्त कर डीएफओ के लिए चयनित हुए हैं। यह सफलता प्रतीक ने दूसरे प्रयासों प्राप्त किया है। सीसीएल में मैनेजर पद पर पदस्थापित नीतीश के पिता प्रमोद कुमार और माता रीता देवी फूले नहीं समा रहे हैं। वही गांव के ग्रामीण गौरवान्वित हैं। नीतीश इस सफलता के पूर्व कानपुर से आईआईटी करने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। इसके बावजूद कुछ बड़ा करने को लेकर निरंतर अध्यनरत रहा और अंततः उसने शानदार सफलता अर्जित की। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया, जिन्होंने उसे विपरीत परिस्थितियों में भी सही मार्गदर्शन दिया। उसने कहा कि आईएएस बनने तक उसका संघर्ष जारी रहेगा। उसने बताया कि स्पष्ट दिशा में सटीक प्रयास से कोई भी सफलता अर्जित की जा सकती है। नीतीश के इस सफलता से युवा छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और उनमें संघर्ष का जज्बा बढ़ेगा।