कोलवाहान हाईवा ने पेंड में मारी टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त

0
398

न्यूज़ स्केल संवाददाता

वाहान हाईवा ने पेंड में मारी टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बघमरी गांव के समीप में तेज रफ्तार कोलवाहान हाइवा जेएच 02 बीपी 7750 अनियंत्रित हो सड़क किनारे महुआ पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कोलवाहन हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकी चालक को किसी तरह कुछ नहीं हुआ और बच गया। बताया गया कि हाइवा कटकमसांडी से कोयला डंप कर वापस केरेडाडी जा रहा था। इसी बीच बघमरी गांव समीप अनियंत्रित हो सड़क के किनारे महुआ पेड़ में टक्कर मार दिया। मालूम हो की चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क से कोलवाहन के गिद्धौर  होते परिचालन से कई दुर्घटनाएं हुई है। उक्त सड़क में कई जगहों को भुतहा मोड़ के नाम से जाना जाता है। ऐसे में सड़क किनारे बसे आसपास के ग्रामीण काफी भयभीत रहते हैं। ग्रामीणों ने सड़क के किनारे महुआ पेंड हटाने की मांग विभाग से की है।