दो परीक्षा केंद्रों पर गिद्धौर में हुई मैट्रिक परीक्षा, 86 में 85 परीक्षार्थी हुए शामिल
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त मंगलवार से प्रारंभ हो गया। परीक्षा के पहले दिन राजकीयकृत मध्य विद्यालय में 86 में 85 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय में सभी 42 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिया। मंगलवार को वोकेशनल विषय की परीक्षा थी। इधर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर समय-समय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह, अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक, थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल सहित अन्य अधिकारी गस्ती कर रहे थे। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त थी।