
झारखण्ड/गुमला: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन गुमला जिले के सिसई में 4 अप्रैल को होना है जहां लोहरदगा सीट से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मोदी जी के आगमन को लेकर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है और साथ ही आम लोगों को अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन को लेकर उत्साहित हैं और उनके चुनावी सभा में भारी संख्या में आएंगे यहां बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की यह दूसरी बार गुमला में आगमन हो रहा है इसके पूर्व विधानसभा चुनाव में शिरकत कर चुके हैं और इस लोकसभा चुनाव 2024 में जिले के सिसई में सिसई कॉलेज के पास मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां एवं जिला प्रशासन-द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है यहां बताते चलें कि लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा 2024 के लिए सबसे बड़ी राजनीतिक दल की ऐतिहासिक होगी और इस चुनावी सभा के साथ ही लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए जो अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है काफी महत्वपूर्ण सभा मानी जा रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को लेकर सभी वर्गों में काफी उत्साह है।