
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्लस्टरों का प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, अंचलाधिकारी राकेश सहाय, इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कलस्टरों में उपलब्ध संसाधनों को जायजा लिया। पदाधिकारी प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर, प्लस टू उच्च विद्यालय बारिसाखी, प्लस टू उच्च विद्यालय द्वारी क्लस्टर पर पहुंचकर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप सहित ठहराव की जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को मतदान को लेकर जागरूक भी किया गया।