घर में घुसकर पति-पत्नी की पीटाई, जांच में जुटी पुलिस

0
134

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत मंझगावा पंचायत के इचाक गांव में पति-पत्नी की पिटाई घर में घुसकर करने का अरोप एक दंपति पर लगाया गया है। इस बाबत सिकंदर सिंह की पत्नी सरिता सिंह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग किया है। बताया गया है कि रविवार को गांव के सुचित कुमार व किरण देवी के द्वारा घर में घुस कर किसी बात को लेकर गाली गलौज हम दोनो की पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए हैं और इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।