
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुब्धिया गांव में दो युवकों के बीच आपसी विवाद को लेकर हींसक मारपीट हो गई। जिसमें प्रकाश यादव पिता हेमराज यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक के पिता ने स्थानीय थाने में घटना को लेकर आवेदन दिया है। वहीं घायल प्रकाश को स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौऱ में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। हेमराज यादव के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि आपसी विवाद को लेकर गांव के ही तुलो यादव के पुत्र प्रमोद यादव के द्वारा प्रकाश यादव के माथे पर रड से हमला कर दिया, जिससे प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बीते शनिवार की है। वहीं दुसरे पक्ष के प्रमोद यादव ने भी अपने बचाव के लिए थाना में आवेदन दिया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की छान बिन की जा रही है।