
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के जाने-माने लोगों के अंतिम संस्कार की रस्म पूरा करने वाला गोविंद राम का असमय निधन सोमवार सुबह हो गया। दिवंगत का अंतिम संस्कार शाम में स्थानीय हथिया पत्थर शमशान घाट में विधि विधान पूर्वक किया गया। दुसरों के अग्नि सह अंतिम संस्कार की रस्म पूरा करने वाले दिंवगत गोविंद के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हो अंतिम विदाई दी।