पूर्व सांसद ने नव वर-वधू को दिया आशीर्वाद

0
344

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी मुकूटधारी दांगी के सुपुत्र प्रशांत कुमार एवं बहु सिम्पी कुमारी को आशीर्वाद देने सोमवार को पहुंचे पूर्व सांसद भूनेश्वर मेहता। नव वर-वधु के घर पूर्व सांसद के साथ जिला परिषद सदस्य रामसेवक दांगी, सीपीआई के लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद दांगी, हजारीबाग की इन्द्रमनी देवी, कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद दांगी, देवचरण दांगी व पूर्व जिप सदस्य राम लखन दांगी पहुंचे आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं दी।