Wednesday, October 23, 2024

जेसी बोस हाउस बना समरिटन इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का विजेता

न्यूज स्केल संवाददाता
हजारीबाग। बच्चों के सर्वांगीण बौद्धिक विकास के लिए न्यू एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल एवं समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन, हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में आज इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बताओ मुख्य अतिथि प्राचार्य ओसीस विद्यालय सह सिटी कोऑर्डिनेटर सी.बी.एस.ई डॉक्टर एहसान उल हक, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित अशोक कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य फिलिप्स के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वागत उद्बबोधन में सभी अतिथियों ने ने एक साथ इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करने का अपील किया है। प्रतियोगिता जो विद्यालय के सभी कक्षाओं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मिलित कर चार भागों में बांट कर किया गया था जिसमें प्रत्येक दल में तीन सदस्यों को रखा गया था। लगभग चार राउंड में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में उत्सव,श्रेया,पद्मश्री के जे.सी.बोस हाउस को प्रथम पुरस्कार, लक्ष्मी,अंजलि और निखिल के आर्यभट्ट हाउस को द्वितीय पुरस्कार एवं अंश,कुंदन,अक्षत के भगत सिंह हाउस को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में सभी राउंड काफी दिलचस्प थे जिसने सभी छात्राओं को बांधे रखा था। हाउस विजेता के अलावा सबसे अधिक सवालों के जवाब देने पर व्यक्तिगत रूप से मयंक कुमार एवं पद्मश्री को श्रेष्ठ क्विजर का खिताब देने के साथ दर्शकों के रूप में शामिल छात्राओं को भी कई सवाल के जवाब देने पर अलग से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान जहां क्विज मास्टर की भूमिका स्वयं अशोक कुमार ने निभाई वहीं मंच संचालन विद्यालय की छात्र आकाशी चक्रवर्ती के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं वॉटर बॉटल देकर सम्मानित किया गया।

 

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page