
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। विद्युत विभाग द्वारा गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा व कुबरी गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व कनीय अभियंता तरुण कुमार ने किया। अभियान के दौरान कुबरी गांव के विजय राम, कामेश्वर भुइयां, अनिल कुमार, मंझगांवा के सुरेश यादव व कुमार यादव को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। इस बाबत थाना में विद्युत चोरी की प्राथमिक की संबंधितों के विरुद्ध की गई। साथ ही उपरोक्त लोगों पर 109873 रुपया का जुर्माना भी लगाया गया। छापेमारी दल में विद्युत कर्मी मनीष कुमार, महावीर दांगी, पंकज कुमार वर्मा, संतोष दांगी आदि शामिल थे।