न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में महा रामनवमी मेला का आयोजन किया गया। मेले में महारामनवमी के अवसर पर बेलखोरी, बन्हा, एकतारा, चोरहा, पिपरा, परसाव, हूसिया गांव से तेरह महावीरी झंडा पारंपरिक बाजे-गाजे व जुलूस के साथ स्टेडियम पहुंचे। इस अवसर बीडीओ मनीष कुमार, डीएसपी रोहित कुमार रजवार, थाना प्रभारी राहुल, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह एवं समाज सेवी शिव कुमार सिंह ने तलवार बाजी के साथ लाठी का करतब दिखाया। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष अश्विनी सिंह के नेतृत्व में बीडीओ, डीएसपी, पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी, थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि, रसिक शिरोमणि समेत सभी अखाड़े के अध्यक्षों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर रामभरोस सिंह, आलखदेव सिंह उर्फ डाक बाबू, विभूतिनाथ सिंह, सतेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह, पूर्व उप प्रमुख भुनेश्वर साव, महेंद्र नायक, नरेश भुइयां समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।