न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के दिग्ही देवी मंडप में बंसत नवरात्रि के पर नव दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसका समापन बुधवार को हवन पूजन के उपरांत कन्या पूजन के साथ हुआ। इसके साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के अलावे आस-पास के गांवों के लोग शामिल हो महा प्रसाद ग्रहण किया। दिग्ही देवी मंडप में ग्रामीणों द्वारा लगभग साठ वर्षों से रामनवमी पर नव दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जहां नव दिनों तक पूरे ग्रामीण कथा श्रवण करने के अलावे एक साथ महा प्रसाद ग्रहण करते हैं।