न्यूज स्केल संवाददात, अमित सिंह
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड अंतर्गत धुना पंचायत के में स्थित एकलौता दुर्गा मंदिर चौती दुर्गा मंदिर चोपियाबागी में बुधवार नवमी को भंडारे का आयोजन किया गया। चोपियाबागी में अष्ठभुजी मां दुर्गा, गणेश, कार्तिकेय, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती व बजरंगबली की पूजा पूरे धूमधाम से की जाती है। पुरोहित मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि सबसे पहले यहां सोनिया, बलिया, एरकी व सिलाड़ के ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी के प्रतिमा पर पूजा किया जाता था। आज संगमरमर के माता दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती भगवान कार्तिक, गणेश व भगवान वीर हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर भव्य मंदिर बनवाया गया है। यहां लगभग चालीस वर्षों से नाटक का मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सुधीर सिंह, अमित कुमार सिंह, गौतम कुमार सिंह, राजीव नयन पांडेय, बीरेंद्र कुमार सिंह, ससीकान्त सिंह, सैलेश कुमार सिंह, श्यामाकांत प्रसाद, सीताराम सिंह, बजरंगी सिंह, अभिषेक राजन, अंगद कुमार सिंह, आदेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।