गरीब लाभुक अनिता को नहीं मिला अबूआ आवास, घर ध्वस्त होने से हुई है बेघर, बाल-बाल बचे बच्चे

0
88

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के धूना पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 की अनीता देवी का नाम अबुआ आवास में रहने के बावजूद नहीं मिल पाया आवास। मुखिया और पंचायत सचिव ने घर का निरीक्षण भी किया फिर भी इस गरीब को अबुआ आवास नहीं मिल पाया। शनिवार को अनीता देवी पति मोहन ठाकुर अपने बच्चों के साथ मिट्टी का टूटे हुए घर में थी, कि अचानक से घर ध्वस्त हो गया और उनका बच्चा बाल-बाल बच गया। हालांकि घर ध्वस्त होने से बच्चों को चोट भी आई है इससे साबित होता है कि झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे अबुआ आवास गरीबों तक नहीं पहुंच कर पंचायत के बाबूओं के हाथ चढ़ गया है। पंचायत में यदि पदाधिकारियों के द्वारा सही से जांच किया जाए तो कई आवास संपन्न लोगों को बाबूओ की मेहरबानी मिलने के मामले उजागर होंगे। घर ध्वस्त होने के बाद बेघर हो गई है महिला।