सीओ के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

0
104

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना के समीप सीओ राकेश सहाय के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान शनिवार को चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान में भारी वाहन के साथ छोटे वाहनों के कागजात, लाइसेंस सहित अन्य की जांच की गई। वाहन जांच के दौरान सीओ श्री सहाय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारी वाहन या छोटे वाहन की जांच की जा रही है। साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच भी हो रही है। आये दिन ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण कई दुर्घटना घटी हैं। जिसे लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पुलिस कर्मी शामिल थे।