न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। लोक आस्था के महा पर्व चैती छठ को लेकर शनिवार को व्रतियों द्वारा खरना का अनुष्ठान नेम निष्ठा के साथ किया गया। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के साथ टंडवा आदि प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ के भक्तिमय लोक गीतों से पूरा क्षेत्र सुरम्य गुंजायमान है। छठव्रतियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे शनिवार को चुन्दरू धाम परिसर की विशेष तौर पर साफ-सफाई व आकर्षक साज-सज्जा किया गया। बताया गया कि सूर्य मंदिर परिसर में निर्मित गेस्ट हाउस में अन्य राज्यों से करीब 20 छठव्रती समेत कुल 63 व्रतियों ने कमरे बुक कराये हैं। वहीं देर शाम शनिवार को व्रतियों द्वारा विधिवत तरीके से खरना का महाप्रसाद ग्रहण किया गया। वहीं रविवार को व्रती अस्तांचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के बाद सोमवार को उदीयमान अर्घ्य देकर अपने 36 घंटों के कठिन व्रत का पारण करेंगी।