
न्यूज स्केल संवाददाता
मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिले के हठौड़ी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगो ने संदेहास्पद स्थिति में एक चिमनी से नबालिग युवती का शव देखा। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वही मृतिका के परिजनों ने बेटी की हत्या की आशंका जता रहे हैं। ज्ञात हो कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के असमानपुर की है। वही घटना की सुचना मिलने के बाद हथौड़ी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज कर हत्या मामले की जांच में जुट गई है। मृतिका की पहचान गांव के ही 15 वर्षिय युवती के रुप में की गई है। मृतका के पिता किसान है और खेती-बाड़ी कर परिवार का जीवन-यापन चल रहा था। गुरुवार की दोपहर मृतका पिता के साथ गेहूं की कटाई कर रही थी। उस दौरान शाम 5 बजे वह घर पर खाना बनाने निकल गई। जिसके बाद वह घर नही लौटी।