दरिंदे पिता ने अपनी 14 वर्षीय बेटी को पीट-पीट कर मार डाला

0
211

न्यूज स्केल संवाददाता
मुंगेर (बिहार)। मुंगेर के मुफासिल थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने लोगों को चकित कर दिया है। थान क्षेत्र के मुबारक चक में एक दरिंदे पिता ने शराब के नशे में पहले अपने 14 वर्षीय बेटी के साथ बुरी तरह से मारपीट किया और अंत में बच्ची की गला काट कर हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में संसानी फैल गयी है। स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्ज़े में लिया। वहीं लोगों के भीड़ का फायदा उठा कर हत्या आरोपित पिता मौके से फरार होने में सफल रहा। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ट्रेनिंग आईपीएस शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की मुबारक चक में एक 14 वर्षीय बच्ची की उसके पिता के द्वारा हत्या कर दी गयी है। आगे कहा कि जब हम लोग दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तब हत्यारोपी पिता हम लोगों को देखकर भागने की कोशिश की तभी ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया। फिर भी वह भागने में सफल हो गया। वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।