न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। चतरा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कालीचरण ने इटखोरी प्रखंड के धुंना, करनी, इटखोरी समेत विभिन्न पंचायत के कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील लोगों से की। श्री सिंह ने इस दौरान कहा कि में आपका बेटा हूं, भाई हूं, मुझे एक बार मौका दीजिए आपने जो स्थानीयता की मांग की है और आपका स्थानीय बेटा, भाई, उस मांग पर खरा उतर कर दिखाऊंगा। हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। दौरे में विधायक किशुन कुमार दास, जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, जिला महामंत्री डॉ. मृत्युंजय सिंह, रतन शर्मा, पर्वू प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, सीताराम दांगी, संतोष दांगी, देवकुमार सिंह, श्रीराम राय, प्रीतम राय आदि शामिल थे।