पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण, नही मिला नल जल योजना का लाभ…

0
108

न्यूज स्केल संवाददात, निशांत तिवारी
हंटरगंज (चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा पंचायत के कोइरिया गांव में निवास करने वाले गरीब परिवार के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। इस बाबत जब लोगों से बात की गयी तो बताया की हमारे घरों में नल जल योजना का कनेक्शन नही दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया की यहां एक चापाकल था वो भी महीनों से खराब पड़ा है। उन्होंने कहा की जब नल जल योजना के लिए हमसे जरूरी कागज़ात मांग की गयी थी तो हम सभी लोगों ने कागज़ात दिया था, फिर भी आस-पास में सभी जगहों पर घर-घर नल जल योजना का नल लगाया गया। पर हम लोग अभी तक सुविधा से वंचित है। उन्होंने अपनी परेशानी से अवगत कराते हुए बताया की गर्मी का मौसम है और ऐसे में जल के बिना रहना काफी मुश्किल भरा है। साथ ही सभी लोगों ने विभाग से मांग रखी है की जल्द से जल्द हमे पेयजल संकट से निजात दिलाया जाए।