न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर (चतरा)। अंचल अधिकारी राकेश सहाय ने सोमवार को गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांव का भ्रमण किया। इस क्रम में बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। साथ ही सीओ नए मतदाताओं के घर-घर जाकर इसका सत्यापन कर बताया गया कि 6 से 11 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं का नाम निबंधित किया जा रहा है। संबंधित मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी को घर-घर जाकर नए मतदाताओं का निबंध करने का निर्देश प्राप्त है। इस क्रम में प्रपत्र छह भरते हुए प्रत्येक दिन इसकी रिपोर्ट निर्वाचन शाखा को करने का निर्देश दिया है। कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। सीओ ने आगे बताया कि यह अभियान लोकसभा चुनाव को देखते हुए चलाया जा रहा है। अंचल अधिकारी प्रखंड के बारियातु, गिद्धौर, द्वारी, बारिसाखी सहित अन्य पंचायत के दर्जनों गांव का भ्रमण किया। साथ में संबंधित पंचायत सचिव के साथ बीएलओ उपस्थित थे।