
न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के पेक्सा गांव में रामनवमी पर्व व झांकी प्रस्तुति को लेकर ग्रामीणों की बैठक बीते देर रात देवी मंडप परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता शंकर दांगी ने किया। बैठक में नवमी के दिन झंडा जुलूस के साथ-साथ झांकी प्रस्तुति करने का निर्णय लिया गया। जबकि रामनवमी महापर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द माहौल में मनाने की अपील की गई। झांकी प्रस्तुति को लेकर कमेटी का गठन भी किया गया। गठित कमेटी में शंकर दांगी को अध्यक्ष, विजय दांगी को उपाध्यक्ष, सनोज कुमार दांगी को सचिव, चंदन कुमार राणा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि कार्यकारी सदस्य में बासुदेव दांगी, सहेंद्र दांगी, दीपक कुमार, बालकिशुन दांगी, जगदीश वर्मा, मनोज ठाकुर, गंगाधर राणा, मनोज कुमार दांगी, संटू कुमार, उमेश दांगी, कैलाश राणा, धनु राणा सहित अन्य को रखा गया है।