न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के चतरा लोकसभा प्रत्याशी दीपक गुप्ता एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को जिले के कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड पहुंचे। इस दौरान कुंदा के जेएलकेएम/जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रत्याशी श्री गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि चतरा लोकसभा में इस बार नए पार्टी को जीत दर्ज करवाकर दिल्ली भेजना है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प ले। वहीं अन्य पार्टियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2024 चुनाव से पूर्व चतरा लोकसभा को चारागाह बना कर रखा था। कहीं से भी कोई प्रत्याशी आकर यहां चुनाव लड़कर जीत दर्ज करके चला जाता था। लेकिन जयराम महतो के लगातार तीन वर्षाे के आंदोलन के कारण सभी क्षेत्रीय व राष्टीय पार्टियां स्थानीय उम्मीदवार की घोषणा कर रही हैं। इस बार सभी पार्टियों को नजरंदाज कर जेएलकेएम के उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लें। दौरे में अनवर हुसैन, उमेश कुमार साहू, रंजीत भोक्ता, सोहन महतो, रवि कुमार, आशीष साव, मुकेश यादव, राजेश महतो आदि कार्यकर्ता शामिल थे।