सेवानिवृत शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

0
174

न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुपिन में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षक शिव कुमार दांगी को सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक श्री दांगी 31 मार्च को सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत्ति होने के बाद विद्यालय में आयोजित समारोह में विद्यालय परिवार द्वारा माला पहनाकर व अंग वस्त्र सहित अन्य सामग्री देकर श्री दांगी को विदाई दी गई। बताया गया कि शिक्षक श्री दांगी उक्त विद्यालय में करीब 18 वर्षों से कार्यरत थे। विदाई समारोह में विद्यालय के वर्तमान सचिव, सहायक शिक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य के साथ छात्र-छात्राएं शामिल थे।