नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए ढोल-बाजे के साथ हुआ प्रतिमाओं का स्वागत

0
236

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत सबानो गांव में नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए सोमवार को प्रतिमाएं गांव पहुंची। गांव में प्रतिमाओं का ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया। वहीं प्रतिमाओं के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारा लगाया और प्रतिमाओं को नमन किया। उक्त सभी प्रतिमाएं राजस्थान से मंगवाई गई हैं, जिन्हें मंदिर में वैदिक मंत्रोंचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव में रुद्र महायज्ञ का भी आयोजन 10 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक किया गया है। यज्ञ में संध्याकालीन भजन संकीर्तन, प्रवचन और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतिमाओं के गांव पहुंचने पर सर्वत्र भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। लोग आचार-व्यवहार और खान-पान में सात्विकता बरत रहे हैं। सारा गांव भगवा ध्वज से पटा हुआ है। यज्ञ मंडप को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। प्रवचन और भंडारा स्थल को व्यवस्थित और सुसज्जित किया जा रहा। यज्ञ में यज्ञ समिति के साथ समस्त ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं।