
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र कुंडी गांव में 24 वर्षीय श्याम उर्फ चरकू पिता छेदी साव का फंदे में झूलते हुवे शव को पुलिस ने बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना पर सराढू पुलिस पिकेट प्रभारी राजेश राम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शादीशुदा ह और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उक्त घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है। इस मामले में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि परिजनों की ओर से अबतक लिखित आवेदन नहीं दी गई है और ना हीं घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद किया गया है। मामला हत्या या आत्महत्या है इसकी जांच की जा रही है।