न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी थाना परिसर में ईद व रामनवमी महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ वंकिरा ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों महापर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहोल में मनाया जाएगा। साथ ही पर्व के दौरान शराबियों पर नकेल कसने व अश्लील गाना नहीं बजाने पर चर्चा करते हुए संबंधितों को अवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं दोनों समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। जिसपर विशेष रुप से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक अंजू कुमारी, थाना प्रभारी रुद्रप्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. मृत्युंजय सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, सतीश कुमार सिंह, मुखिया विकास कुमार सिंह, श्यामप्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी, प्रीति कुमारी ठाकुर, पवन कुमार सिंह लोकेश कुमार, रमाशंकर राम, संजय रजक, रामवृक्ष सिंह, मकसूद आलम, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद मुजाहिर, विनोद कुमार यादव, आशीष मिश्रा, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधीन यादव समेत दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।