5 हज़ार रुपये घुस लेते जनसेवक को एसीबी ने किया गिरफ्तार

0
82

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। एसीबी की टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते सदर प्रखंड अंर्तगत दारियातु पंचायत के जनसेवक को गिरफ्तार कर लिया। जनसेवक अजय साव को एसीबी ने जिला मुख्यालय स्थित पोस्टऑफिस चौक से 5 हजार रुपये घुस लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अपने साथ हजारीबाग ले गई एसीबी की टीम। चतरा जिले में लगातार एसीबी और सीबीआई की धमक से रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मियों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि 15 वें वित्त के योजना को लेकर राशि की मांग जनसेवक द्वारा की जा रही थी। जिसकी शिकायत एसीबी से की गई और सत्यापन के उपरांत कार्रवाई की गई।