चतरा प्रेस क्लब चुनाव सपन्न, अध्यक्ष बने सुनील कश्यप, सचिव जितेंद्र तिवारी, अजित सिन्हा निर्विरोध बने उपाध्यक्ष, अध्यक्ष ने काहा निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देना पहली प्रथमिकता

0
469

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लम्बे अरसे के बाद चतरा प्रेस क्लब का चुनाव विधिवत रूप से रविवार देर शाम को सम्पन्न हुआ। प्रेस क्लब चुनाव को लेकर क्लब के निर्वाची पदाधिकारी गोपनीय तरीके से मतपत्र के माध्यम से कुल 156 मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान किया। जिसमें 153 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर सुनील कश्यप,(उपाध्यक्ष निर्विरोध अजित सिन्हा), सचिव पद पर जितेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव पद पर धर्मेंद्र गुप्ता व कोषाध्यक्ष पद पर बंटी कुमार निर्वाचित हुए। वहीं कार्यकारिणी में दस नवनिर्वाचित सदस्यों में नविन पाण्डेय, शैलेश कुमार, रणधीर सिंह, अजय कुमार, संतोष प्रसाद केशरी, अजित कुमार पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, कुलदीप राम, श्रीकांत राणा, अमित कुमार सिंह ने बाजी मारी। उपस्थित पत्रकारो ने निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यो को माला पहनाकर व अबीर लगाकर बधाई दी। वहीं निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यो को प्रमाण पत्र दिया गया। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण रस्तोगी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंद्रेश शर्मा, जफर परवेज व संतोष कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभायी।

जीत के बाद अध्यक्ष श्री कश्यप ने काहा की पत्रकार हित में प्रशासन व सरकार से बनती योजनाओं व सुविधाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। सर्वप्रथम पत्रकार के परिवारजनों के लिए बीमा कराने के साथ निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देते हुए सामाजिक समस्याओं व क्षेत्रीय विकास से जुड़े मसलों को प्राथमिकता से उठाने की बात कही है। जीत के उपरांत सोमवार को इटखोरी माता भद्रकाली मंदिर पहुंच कर अध्यक्ष श्री कश्यप पत्रकारों के साथ पूजा अर्चना की। दूसरी ओर निर्वाचित पदाधिकारी व सदस्यों को दीनबंधू, धर्मेन्द्र पाठक, नौशाद आलम, जुलकर नैन, धनंजय तिवारी, मो. तसलीम, रवि कुमार, शंभु साहु, मामून रशीद, संजय शर्मा, शिव कुमार सिंह, विनय सिन्हा, वरूण सिंह आदि ने बधाई दी है।