
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। चतरा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कश्यप, सचिव जितेंद्र तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य रणधीर सिंह, अजय चौरसिया, कुलदीप राम, अमित कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, संतोष आदि ने सोमवार को इटखोरी माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा के दौरान अध्यक्ष ने माता से जिले के सभी पत्रकार के परिवारों के सुख शांति की कामना की। अध्यक्ष ने कहा कि सर्वप्रथम मैं सभी पत्रकार भाइयों को संगठित कर सभी के राय से ही कोई निर्णय लूंगा। ए जीत पूरे 156 पत्रकार भाइयों की जीत है। इसलिए हम इस जीत को सभी सम्मानित पत्रकार भाइयों को समर्पित करता हूं। आगे अध्यक्ष ने कहा कि सर्वप्रथम मैं 156 सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा करवाने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर वरिष्ट पत्रकार धनंजय तिवारी, संजय शर्मा, धर्मेंद्र पाठक, अनुज पांडेय, बिजेश सिन्हा, रवि कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।