
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। किशोर कुमार घराने की बहू झारखंड की बेटी गायिका पूजा चटर्जी ने सोमवार को जिले के इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान पूजा चटर्जी ने कहा कि मुझे माता भद्रकाली मंदिर से विशेष लगाव है, इसलिए मैं बार-बार माता मंदिर में माथा टेकने और आशीर्वाद लेने आती हूं। माता की महिमा अपरंपार है। माता के कृपा से मुझे इटखोरी महोत्सव में दो बार कार्यक्रम करने का मौका मिल पाया है।