न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में सोमवार को प्रखंड के सभी डीजे संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सह थाना प्रभारी शुभम खंडेलवाल ने किया। बैठक में थाना प्रभारी ने डीजे की आवाज कम रखने, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने, धार्मिक भावना भड़काने वाले तथा अश्लील संगीत नहीं बजाने, धार्मिक भावना को आहत करने तथा धार्मिक भावना भड़काने वाले नारा नहीं बजाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश डीजे संचालकों को दिया। दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी।