न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। नवोदय आवासीय विद्यालय चतरा के कक्षा छह के प्रवेश परीक्षा में कई परीक्षार्थी हुवे सफल। प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 20 जनवरी 2024 मे बच्चों ने एग्जाम दिया था, जिसका रिजल्ट आ चुका है। मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के संतोष पाठक पत्रकार और सुचिता पांडेय शिक्षिका की पुत्री शुभव्या पाठक (चुलबुली) जो राजकीय मध्य विद्यालय प्रतापपुर की छात्रा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फगुआ के सहायक अध्यापिका इंदु कुमारी की पुत्री श्रेया भट्ट पिता कुंदन भट्ट ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैस वहीं हंटरगंज प्रखंड के घंघरी निवासी संजीत साहू व गायत्री देवी के पुत्र सौरव कुमार भी उत्तीर्ण हुवे हैं। इन बच्चों का ऐसा मानना है कि आगे की सफलताओं की पहली सीढ़ी तो हमने जो सफलता पाई है इस आगे भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी।