टाइगर इलेवन ने सिंदुवारी फाइटर को हराकर जीता जीपीएल का खिताब

0
302

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। जीपीएल के फाइनल मैच में पैंथर इलेवन ने सिन्दूवारी फाइटर की टीम को पराजित कर खिताब जीत लिया। सोमवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू मैदान में खेले गये रोचक मुकाबले में पैंथर ने सिन्दूवारी फाइटर को सात रनों से पराजित कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुये पैंथर इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 153 रन बनाए। जबाबी पारी खेलने उतरी सिन्दूवारी फाइटर की टीम 146 रन ही बना पाई।फाइटर के लिये जितेंद्र यादव ने 23 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जितेंद्र यादव व मैन ऑफ द मैच का खिताब राजेश राम को मिला। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी शामिल थे। उन्होंने विजेता टीम को 31 हज़ार नकद व ट्रॉफी, उपविजेता को 21 हज़ार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि जीपीएल ने प्रखंड के खिलाड़ियों को निखारने के लिये एक मंच उपलब्ध कराया, इसके लिये आयोजन कमिटी को बधाई। उन्होंने खेल व खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर अशोक शर्मा, मुखिया निर्मला देवी, कपिल कुमार, मनोज कुमार कुशवाहा, कृष्णा पासवान, बिनोद पासवान समेत अन्य उपस्थित थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन कमिटी के अध्यक्ष प्रेम राणा, सचिव निरंजन दांगी, जितेंद्र भोगता समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।