सिलाई सीखने के लिए तीन बच्चियों को भेजा गया रांची

0
105

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जेएसएलपीएस गिद्धौर से सोमवार को तीन बच्चियों को सिलाई सीखने के लिए रांची आईडी टेक सॉल्यूशन भेजा गया। बच्चियों को जेएसएलपीएस के प्रखंड प्रशासनिक सहायक अमरजीत सिंन्हा के नेतृत्व में भेजा गया है। बच्चियां प्रखंड के पेक्सा गांव से कुमकुम कुमारी, मायाडीह से कंचन कुमारी व बरियातू से गीता कुमारी का नाम शामिल है। जेएसएलपीएस से उपस्थित एफटीसी अनिल प्रजापति, सीसी सरदार जितेंद्र सिंह, रंजीत कुमार यादव, निशांत कुमार एवं कुमकुम देवी ने बच्चियों के माता को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अन्य कार्यक्रमों को समझाया किया।