न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र से हथियार के साथ दो युवक को गिरतार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मंगलवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर जिला मुख्यालय के नईकी तालाब के पास आपराधिक तत्व के लोगों के जमावड़े की सूचना पर कार्यवायी करते हुए एक अपराधी को पकड़ा है। एक गिरफ्तार अपराधी के पास से 1 देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान अन्य गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही से अन्य जगहों से 2 देशी कट्टा और 1 रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यालय में प्रस्तुत करने के बाद मंडल कारा चतरा भेज दिया गया है।