न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
अभिभावक-शिक्षक मीट के दिन बच्चों ने डुगडुगी बजाकर वोट डालने की अपील की, शिक्षकों ने जागरूकता पर्ची देकर मतदान के लाभ से अवगत कराया
वोट जरूर करें ताकि हमारा लोकतंत्र और अधिक मजबूत और परिपक्व बन सके : प्रिंसिपल
हजारीबाग:-शहर से 12 किलोमीटर दूर कटकमदाग के फताह चौक के समीप स्थित जमुआरी में ग्रीन वैली स्कूल ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की है । स्कूल के प्रिंसिपल विश्वेन्दु जयपुरियार ने कहा कि वार्षिक परीक्षा के बाद 28 मार्च शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक मीट का आयोजन कर रिपोर्ट कार्ड दिए गए। कहा चुनाव को देखते हुए उन्होंने नई शुरुआत करते हुए रिपोर्ट कार्ड के साथ हर अभिभावक को वोट डालने को लेकर एक जागरूकता पर्ची दिया। इस पर्ची में मतदान और मताधिकार को लेकर कई स्लोगन लिखे हुए थे। प्रिंसिपल ने कहा कि इसके अलावे स्कूल आने वाले अभिभावकों का स्वागत विद्यार्थियों ने डुगडुगी बजाकर और वोट डालने का नारा लगाकर किया। कहा कि चुनाव को लेकर डीसी नैन्सी सहाय के नेतृत्व में जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। ऐसे में उन्होंने भी स्वतः ही इस अभियान का हिस्सा बनने का सोचा और इसी के तहत स्कूल में यह अनोखी पहल की। कहा कि यह अभियान फिलहाल चलता रहेगा ताकि इस इलाके के वोटर्स तक 20 मई को मतदान करने का संदेश स्कूल ऐसे ही अपने स्तर से पहुंचाता रहे। इस अभियान में शिक्षक नितिन हंस, प्रकाश हंस एव शिक्षिकाओं में सुजाता, अंजू मिश्रा, निशा कुमारी, मिला बांडों और कविता सिन्हा ने सहयोग करते हुए हर एक अभिभावक को मतदान के लिए जागरूक किया।