शांतिपूर्ण संपन हुआ शब ए बारात, बच्चों में दिखा उत्साह
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के बन्हा, बेलखोरी, हुसिया, चोरहा, महेशा समेत मुस्लिम बहुल गांव में बड़े ही धूम-धाम से शब ए बारात का त्योहार मनाया गया। इस दौरान मस्जिदों तथा घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं बुजुर्गों ने अपने-अपने मृत पूर्वजों के कब्र पर जाकर इसाले सबाब किया और शांति व सौहाद्र के लिए मन्नत मांगी। इस दौरान मोमिन कांफ्रेंस के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य जमील अख्तर, मौलाना अब्दुल हमीद, हाफिज व कारी मोहम्मद गुफरान, अब्दुल रऊफ, आशीन, रमजान, सखावत, मोहमद फैज रजा, मोहम्मद नौमान रजा आदि शामिल थे।