पुलिस ने किया शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0
353

न्यूज स्केल संवाददात, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने होली में अवैध शराब कराबरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयमहुआ स्थित झारखंड होटल से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। साथी इस कार्य में संलित होटल संचालक दीपक कुमार साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने होटल से 39 केन बियर, अंग्रेजी शराब की कई बोतले देशी महुआ शराब लगभग 40 लीटर जब्त किया है। थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि होटल संचालक अवैध तरीके से होटल का संचालन कर रहा था। उसके गतिविधियों से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय के मिली गुप्त सूचना के आधार शनिवार के देर रात छापेमारी कर अवौध शराब जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में अवैध शराब की बिक्री मान्य नहीं होगा।