होली को लेकर दंडाधिकारी की नियुक्ति

0
135

न्यूज स्केल संवाददात, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौ प्रखंड में होली शांतिपूर्ण मानने को लेकर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें सीओ राकेश सहाय व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को चलंत व सुरक्षित रखा गया है। जबकि बरटा, केंदुआ, किरकिरा, सलिमपुर में सहायक अभियंता मनोज कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय को, दुवारी, तिलैया, इचाक में कनीय अभियंता सचिन दत्त शर्मा व सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह को, गंगापुर, लुब्धिया, महुआ टांड में जेएसएलपीएस बीपीएम केदार प्रजापति व पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को, आमीन, सिंदुआरी, मझगवां, तरी घटेरी में राजस्व उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व पुलिस अवर निरीक्षक कैलाश प्रसाद शाह, गिद्धौर में जनसेवक चितरंजन शर्मा व पुलिस अवर निरीक्षक बृज किशोर मिश्रा को नियुक्त किया गया है।