पांच लाख रंगदारी मांगने वालों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

0
221

न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा(चतरा): एनटीपीसी के अधीन कार्यरत जीडीसीएल नामक कंपनी से पांच लाख की रंगदारी मांगने वालों को पुलिस ने टंडवा थाना क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुवे डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आलोक में पुलिस द्वारा गहन अनुसंधान किया जा रहा था। इसी आलोक में प्राप्त तथ्यों के आधार पर हजारीबाग जिले के केरेडारी निवासी जुबेर अंसारी व जितेंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो किं आठ दिनों पूर्व उक्त कंपनी के सुपरवाइजर नवलेश कुमार से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में कांड संख्या 81/24 के तहत मुकदमा दर्ज था। जिसपर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। छापेमारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।