
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेम्ह गांव में डिलीवरी के 5 दिनों के बाद ही महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला की डिलीवरी के 5 दिनों बाद अचानक उसके पेट में दर्द हुआ, जिसकी जानकारी के बाद परिवार वालों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद महिला के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। घटना में महिला की मौत के बाद नवजात बच्चे के भरण-पोषण की स्थिति उत्पन्न हो गई है।