न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरवाडी में होली शांतिपूर्ण मानने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक पंचायत की मुखिया निर्मला देवी के नेतृत्व में हुई। इस दौरान बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने होली शांतिपूर्ण मानने को लेकर बारी-बारी से जानकारी दिया। ग्रामीणों ने बताया कि होली के दौरान शराब के नशे में लोग एक दूसरे को कपड़े फाड़ देते हैं। साथी ईर्ष्या दिवस से ग्रसित होकर अपने निजी विवाद को भी मोहरा बनाकर लड़ाई झगड़ा करते हैं। इसलिए उपस्थित ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि शराब पीकर कपड़े फाड़ने वाले, ईर्ष्या देवेश से ग्रसित होकर एक दूसरे को उसके साथ लड़ाई करने वाले व अश्लील गाना बजाने वाले की पैनी नजर रख प्रशासन को सूचित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सोमवार को नही बल्कि मंगलवार को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।