हजारीबाग बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू कुमार रजक के द्वारा, दूसरे थाने के सहयोग से 12 घंटे के अंदर आरोपी को धर दबोच लिया गया।

0
77

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हज़ारीबाग:-हजारीबाग सदर, बडा बाजार अंतर्गत एक अज्ञात अपराधी द्वारा चाकु से जान मारने का भय में डालकर एक महिला से उसका हेंड पर्स लुट लेने की घटना घटी , पीड़िता देवलिना दास के लिखित आवेदन के आधार पर कांड दर्ज किया गया, घटना की जानकारी यह मिली कि नया बस स्टैंड समीप ग्वालटोली मंदिर स्थित घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को गंभीरता से लेते हुए हुए पेंथर सादे लिबास मे मदद हेतु कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधी अब्दुल रहमान उर्फ लकी, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- स्व० नौसाद आलम, पता- पगमील, फ्रेंड कॉलोनी थाना- लोहसिंगना, को गिरफ्तार किया गया है, कांड में लुटे गये मरून रंग का पर्स, 840 रुपया नकद, दो पत्ता बिंदी, वाईप्स, फर्निचर का कागज का बिल, एवं Redmi कम्पनी का ब्लु रंग का मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त चाकु एवं मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

1. अब्दुल रहमान उर्फ लकी, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- स्व० नौसाद आलम, पता- पगमील, फ्रेड कॉलोनी थाना- लोहसिंगना,

आरोपी के पास से बरामद सामग्री,

1. मरून रंग का पर्स,

2. 840 रुपया नकद,

3. दो पत्ता विदी,

4. वाईप्स,

5. फर्निचर का कागज का बिल,

6. Redmi कम्पनी का ब्लु रंग का मोबाईल

7. लुट में प्रयुक्त एक चाकु

8. लुट में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल

छपामारी दल के सदस्य

1. पु०नि० सपन कुमार महथा, थाना प्रभारी सदर थाना,

2. पु०अ०नि० बिट्टू रजक, प्रभारी बडा बाजार ओ०पी०,

3. पु०अ०नि० सदीप कुमार, थाना प्रभारी लोहसिंगना थाना,

4. पु०अ०नि० सुधीर कुमार, बडा बाजार ओ०पी०,

5. रिजर्व गार्ड, बडा बाजार ओ०पी०,

6. पेंथर पुलिस की भी अहम भूमिका रही।