भंडरा । रांची लोहरदगा मुख्य पथ के पझरी गांव के समीप टेम्पो में सवार महिला की टेम्पो से गिरने से बुरी तहत से घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से टेम्पो चालक ने घायल महिला को भंडरा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ चिकित्सको ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर रेफर कर दिया । घायल महिला की पहचान मसमानो गांव निवासी बालक राम की पत्नी कमला देवी के रूप में हुई. बताया जाता है कि कमला रांची में काम करती थी । शुक्रवार को वह टेम्पो से अपने घर लौट रही थी । इसी बीच पझरी गांव के समीप तेज गति से आ रहे टेम्पो से महिला सड़क पर गिर गई । इस घटना में कमला देवी को सिर में, शरीर में काफी चोट आई है । बुरी तहत से घायल महिला को चिकित्सको ने रेफर कर दिया ।