न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज प्रखंड पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता राष्ट्रीय जनता दल परिवार की ओर से आयोजित जिलास्तरीय होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री श्री भोगता ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। वही मंत्री के आगमन पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री श्री भोगता ने सबों को होली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह पर्व आपसी भाईचारे, दोस्ती व सद्भाव का प्रतीक है। समाज सभी आपसी भेदभाव भूलकर एक दूसरे से गले मिलते हैं। यह भारतीय संस्कृति का एक अनुपम त्यौहार है।
इस कार्यक्रम में बिहार के जानेमाने भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी ने अपनी प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में राष्ट्रीय जनता के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे।