भंडरा कैरो पथ में बोलेरो बाइक की टक्कर में आठ लोग घायल

0
81

 

भंडरा/ लोहरदगा। भंडरा  कैरो मुख्य मार्ग पर गजनी जोड़ा पुल के समीप शुक्रवार को बोलेरो और एक बाइक के आपस में टकरा जाने से आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने भंडरा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जहां डाक्टरों ने इलाज किया । बताया जाता है कि भंडरा के अकाशी से पांच महिलाएं शादी समारोह में मांडर बोलेरो से जा रही थी । इसी बीच गजनी जोड़ा पुल के समीप अपनी बाइक से कैरो जा रहे सीठियो निवासी पंकज साहू की बोलेरो से दुर्घटना ग्रस्त हो गया । घटना में बोलेरो पलट गई जिससे बोलेरो सवार अकाशी निवासी सोमारी उरांव , मंगी उरांव, रायमुनिया उरांव व बेलों उरांव एव बाइक सवार सीठियो गांव निवासी पंकज साहू, सुनीता देवी, गीता देवी घायल हो गए। घटना के बाद बोलरो चालक फरार हो गया । घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से बोलेरों और बाइक सवार घायलों को भंडरा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।