मुखिया ने की वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के साथ बैठक

0
87

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया निर्मला देवी व संचालन पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया ने किया। जबकी सीओ राकेश सहाय मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों को पंचायत में संचालित विकास योजनाओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई व सुझाव लिया गया। इस दौरान होली मिलन समारोह का आयोजन कर मुखिया ने वार्ड सदस्यों के साथ एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। बैठक में वार्ड सदस्य अमीर प्रसाद दांगी, संजय दांगी, प्रीति देवी, ममता देवी, उपेंद्र दांगी, कामदेव दांगी, अजय यादव समेत अन्य उपस्थित थे।